भारत को आज़ादी मिले 70 साल से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है और उस बीतते वक़्त के साथ बहुत से स्वतन्त्रता सेनानियो की यादें धुंधली सी हो गयी है।ऐसे कई नाम है हमारी आज़ादी के इतिहास में ,जिन्होंने देश के लिए खुद को क़ुर्बान कर दिया।लेकिन अफसोस तो इस बात का है कि कुछ गिने चुने क्रांतिकारियों के अलावा बाकियो का नाम तक भी किसी को नही पता। ऐसे ही भूले-बिसरे नायको में से एक थे कर्नल निज़ामुद्दीन । जिन्होंने कभी बर्मा के जंगलों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जान बचाने के लिए खुद बंदूक की तीन गोलियां खाई थी।<br /><br />आज मुसलमान को अपने इतिहास को जानना बहुत ही जरूरी हो गया है । क्योंंकि आज मूसालमान की एक एक क़ुरबानी को मिटाया जा रह है।<br /><br />खास वीडियो<br /><br /><br />चेतावनी : मुसलमान इस वीडियो को ना देखे । मुसलमान काबा का चक्कर क्यों लगते है ? काला पत्थर का राज़<br />https://youtu.be/rPgsO1X0TEI<br /><br />आजादी के बाद भारत के मुसलमान | Indian Muslim History | Indian Muslim Achievement By Dark Mystery<br />https://youtu.be/CxSeRrhfRcU<br /><br />MUHAMMAD ﷺ Aur Hazrat Zaid R.A Ka Khoobsurat Waqia By Dark Mystery